कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए छोटी सी पहल से सार्थक प्रयास- Kotputli news

44

गोपालपुरा गांव में भाजपा नेता शंकर लाल कसाना की अपील के बाद 2 शादियां हुई स्थगित

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।कस्बे के निकटवर्ती गांव गोपालपुरा में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की छोटी सी पहल से बड़े उद्देश्य की सार्थकता प्रतीत होती दिखाई दे रही है।प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी ग्रामीण अंचलो में काम कर रही टीमों की लगातार हौसला अफजाई कर रहे हैं। जोकि टीम की हिम्मत और उत्साह को प्रतिदिन दोगुना कर रही है।गांवो में गठित कमेटी व कोर ग्रुप निरंतर कोरोना के खिलाफ लोगों को बचाने की इस मुहीम मे कारगर साबित हुई हैं। अब वे स्वयं के स्तर पर भी फ्लैग मार्च, मॉनिटरिंग इत्यादि कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोपालपुरा गांव में भाजपा नेता शंकर लाल कसाना की अगुवाई में टीम ने घर घर लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रहने की अपील की।गोपालपुरा गांव में राजसिंह रावत के भाई धर्मपाल रावत की लड़कियों की शादी 21 मई को एवं लड़कों की शादी 25 मई को होनी तय हुई थी। भाजपा नेता कसाना की अपील पर दोनों शादी समारोह को स्थगित किया गया।कसाना ने इसके लिए प्रशासन की ओर से धन्यवाद पत्र सौंपकर रावत परिवार का आभार जताया। ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत ने बताया कि इस मौके पर गंगाराम, मालाराम, घड़सीराम, सुरेश थानेदार, अड़ीसाल पंच, हेमराज, महेन्द्र, मानसिंह आदि मौजूद रहे।