बसई व भालोजी गांव के किसानों के लिए बड़ी सौगात-Kotputli news

161

ग्रामवासियों के प्रयास लाये रंग, बनी नई सहकारिता समिति

मनोज चौधरी सहित ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव का जताया आभार

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।
कस्बे के निकटवर्ती बसई एवं भालोजी ग्राम पंचायत के किसानों के लिए अच्छी खबर है। बसई सहित पेजुका, दादूका व भालोजी के किसानों को राहत देते हुए सरकार ने पिछले डेढ़ साल से चली आ रही किसानों की मांग को पूरा कर ग्राम सेवा सहकारी समिति को मंजूरी दे दी है।किसानों की मांग पर कुजोता ग्राम सेवा सहकारी समिति से भालोजी ग्राम सेवा सहकारी समिति अलग कर दी गई है। उक्त चारों गांवो के किसानों के लिए यह एक बड़ी समस्या थी। जिससे कि अब उनको निजात मिल गई है। विगत डेढ़ साल से युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में ग्रामवासी इसकी मांग कर रहे थे। इस सन्दर्भ मे चौधरी की अगुवाई मे क्षेत्र के किसानों ने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को ज्ञापन सौंपकर सहकारी समिति की पुरजोर मांग की थी।
वहीं कोटपूतली के तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया गया था। चौधरी ने बताया कि उक्त क्षेत्र के किसानों के खाते कुजोता स्थित सहकारी समिति में थे, जहां की दूरी अधिक होने के कारण किसानों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके लिए पैदल जाना पड़ता था तथा ऋण लेने में भी असुविधा होती थी। पिछले साल तो इस क्षेत्र के किसानों को कुजोता सहकारी समिति द्वारा कोई ऋण भी प्राप्त नहीं हुआ था।जिसके बाद क्षेत्र के किसानों ने मनोज चौधरी की अगुवाई में अलग सहकारी समिति की मांग की थी।चौधरी ने बताया कि अगस्त 2019 से अलग समिति की मांग की जा रही थी।राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने पिछले वित्तीय वर्ष में इसकी मंजूरी का आश्वासन भी दिया था, किंतु मार्च 2020 में लोकडाउन लगने के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। परंतु किसानों की निरंतर मांग करने पर अब इसे मंजूरी दे दी गई है। ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को व्यवस्थापक राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने सदस्यों को 2021 का वितरण नई सहकारी समिति द्वारा चालू कर दिया गया है। जो नये सदस्य बनेंगे उनको 15 जून 2021 से ऋण वितरण करवाना शुरू कर दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय पर किसानों में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के किसानों ने नई सहकारी समिति बनने पर खुशी व्यक्त की है। इसके लिए अध्यक्ष मनोज चौधरी सहित ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव का आभार व्यक्त किया है। वहीं क्षेत्रवासियों ने इन प्रयासों के लिए युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी की सराहना की है।