क्षेत्र के युवा हुए लामबंद हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की उठ रही मांग

77

16 अक्टुबर को उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च
निकाल कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत) कोटपूतली। यूपी के हाथरस में दलित समाज की बालिका के साथ घटित घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में लगातार आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कोटपुतली के मोहल्ला बड़ाबास, बुचाहेड़ा सहित गोपालपुरा, चिमनपुरा, बनार, बनेठी, चुरी पवाला, कायमपुरा बास, खड़ब, नारेड़ा, खेड़ा निहालपुरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाथरस प्रकरण को लेकर सर्व समाज के लोग एकजूट हुए तथा 16 अक्टुबर को नगरपालिका पार्क में एकत्रित होकर पैदल मार्च निकालते हुए राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता उमेश आर्य, समाज सेवी राजेश हाडिया, पवन कनौजिया, फिरोज खान, जीतेन्द्र सिंघल, नितिन खाडिया, कपिल कुमार, पुष्कर खाडिया, अनुराज वाल्मीकि, विक्रम यादव, शिब्बु खारडिया, मनोज सोनी, योगेन्द्र वर्मा, महेश कुमावत, कपिल वर्मा, पवन सुठवाल, अनिल वाल्मीकि, जुग्नु वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।