पनियाला मोड़ स्थित हरियाणा सीमा पर खुलेगी नारकोटिक्स विभाग की चौकी।

355

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत) कोटपुतली। क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रयास लाए रंग, राज्य सरकार ने दी मंजूरी।

– चौकी के लिए 1 एएसपी, 1 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कांस्टेबल, 1 कांस्टेबल (ड्राइवर) व 4 कांस्टेबल के पद भी स्वीकृत।

– चौकी में संचार, फर्नीचर, मोटरसाइकिल, पुलिस गाड़ी व अन्य संसाधनों के लिए भी स्वीकृति जारी।

– नशीले व मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी पर लगेगी लगाम, विभिन्न प्रकार के नशा उधोग से जुड़े माफियाओं पर हो सकेगी त्वरीत कार्यवाही, नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर भी हो सकेगी कार्यवाही।

– क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की बड़ी सफलता, कानून – व्यवस्था होगी और मजबूत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का किया आभार व्यक्त।

– कोटपुतली विधानसभा क्षेत्र से मंजू रावत ने किया मंत्री जी का धन्यवाद। अन्य आमजन सुरक्षा मामलों में भी बात-चीत हुई। देवता छाजडा, बनेठी, बनार, बखरणा आदि क्षेत्रों में रात को पुलिस गस्त बढ़ाने के बाबत हुई चर्चा।