गुर्जर आंदोलन: रेलवे ट्रैक से कर रहे लाइव वीडियो शेयर, इंटरनेट बंदी का बना मज़ाक

100

जागरण प्लस (जयपुर)। गुर्जर आन्दोलन के मद्देनज़र इंटरनेट बंदी के सरकारी आदेश मज़ाक बनकर रह गए हैं। दरअसल, जिन आन्दोलनकर्ताओं के लिए सरकार ने कई जिलों में आदेश जारी करके इंटरनेट बंद किये हुए हैं, उन्हीं आदेशों का मखौल अब गुर्जर समाज के लोग उड़ा रहे हैं। गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने कल भरतपुर के पीलूपुरा रेलवे ट्रेक से लाइव वीडियो जारी करके पुलिस और प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल डाली।
ट्रेक से लाइव करते हुए विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जरों का आन्दोलन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आन्दोलन ख़त्म होने की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन जब तक मांगे नहीं मानी जातीं तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।
वीडियो में विजय बैंसला खुद ये बताते दिखाई दे रहे हैं कि ये लाइव वीडियो है। वे सरकार से ये कहते हुए इंटरनेट खोलने की गुजारिश भी कर रहे हैं कि जब पाबंदियों के बावजूद ट्रेक से लाइव हो सकता है तो फिर ऐसी इंटरनेट बंदी किस काम की? उन्होंने परीक्षार्थियों और अन्य छात्रों के हित में इंटरनेट पर से पाबंदी हटाने की बात कही।