चीनी सीमा पर लाउडस्पीकर बजा कर भारतीय सेना को सुना रहे हैं पंजाबी गाने

228

भारत और चीन के बीच में काफी समय से तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच चीनी सीमा पर पंजाबी गाने चलाकर भारतीय सेना को सुना रहे हैं। चीन ने एलएसी पर फिंगर 4 इलाके में लाउडस्पीकर लगाए है। माना जा रहा है कि इनमें पंजाबी गाने बजाकर भारतीय सेना पर दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जहां चीनी सेना ने लाउडस्पीकर लगाए हैं वह इलाका 24*7 समय भारत की निगरानी में है। ऐसा लग रहा है कि चीनी भारतीय सेना को विचलित करने की कोशिश कर रहे। दरअसल बात यह है की यहां के सभी सैनिकों में सिख सैनिक भी है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि पंजाबी गाने चलाकर सेना पर मानसिक दबाव दिया जा रहा है।
फिंगर 4 ऐसा एरिया है जहां भारत और चीन की सेना के बीच में टकराव होने की संभावना है। 8 सितंबर को दोनों देशों की सेनाओं के बीच में यहां जबरदस्त फायरिंग हुई थी।

बातचीत का कोई परिणाम नहीं
भारत और चीन ने सैन्य और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर कई बार बातचीत की है लेकिन अभी तक कोई सही परिणाम निकालकर नहीं आया है। भारत और चीन इस बार अप्रैल-मई से कोंगरूंग नाला, गोगरा और फिंगर क्षेत्र में चीनी सेना के द्वारा किए गए बदलाव के बाद गतिरोध में लगे हुए हैं।