70 साल के हुए नरेंद्र मोदी, जानिए अब तक की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियां

145

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन के 70 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। अपने पद पर रहते मोदी जी ने अनेक कदम उठाए हैं जो कि देश में ही नहीं विदेश में भी उनका डंका बजाते है। नरेंद्र मोदी जी की कुछ उपलब्धियां तो ऐसी हैं जो सालों से अटकी हुई थी लेकिन अब उन्होंने कर दिखाया। जैसे कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाई, जम्मू कश्मीर से 370 हटाई और राम मंदिर का निर्माण शुरू करवाया। उन्होंने कई ऐसी योजनाओं की भी घोषणा की है जो जनकल्याण से जुड़ी हुई है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपसे उनकी कुछ उपलब्धियां शेयर करना चाहते हैं।

अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ
5 अगस्त 2020 को मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ कर इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया। यह मामला काफी सालों से अदालत में अटका हुआ था। राम मंदिर के निर्माण का सपना बीजेपी सरकार पिछले 3 दशकों से दिखा रही थी लेकिन लोगों को यह सपना तब पूरा होता दिखा जब नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने। राम मंदिर और बाबरी मस्जिद किस मामले में कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में हुआ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी को खुशी हुई किसी भी प्रकार का विद्रोह देश में नहीं हुआ। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने भले ही लिया हो लेकिन बीजेपी समर्थकों का मानना है कि यह मोदी जी की तरफ से भारतीय जनता को एक तोहफा है।

ऐयर और सर्जिकल स्ट्राइक
प्रधानमंत्री के सत्ता में आते ही मानो भारतीय सेना में जोश आ गया हो। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान आतंकवादियों के जरिए भारत में अशांति फैलाने के लिए अनेक प्रयास करता है लेकिन इसका जवाब हम सामने से नहीं दे पाते। सेना चाह कर भी उनका जवाब उनके मुंह पर नहीं दे पाती। लेकिन 18 सितंबर 2018 को हुए उरी हमले के ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने एलओसी के अंदर घुसकर आतंकी के लॉन्च पैड को तहस-नहस कर दिया। भारतीय सेना के इस जवाब से दुनिया भर को यह समझ आ गया कि भारतीय सेना चुप बैठने वालों में नहीं है, मुंह तोड़ जवाब देना जानते हैं।
इसके बाद 14 फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक हुआ जिसमें हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए। उसके पूरे देश में शोक का माहौल था। हर एक भारतवासी उदास था और इंतजार था तो सिर्फ इतना कि इसका जवाब हम कैसे देंगे? 12 दिन बाद इस हमले का जवाब भारतीय वायुसेना में एयर स्ट्राइक कर के दिया। भारतीय वायु सेना ने बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तानी सीना में बने आतंकी ठिकानों को देश में किया और पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक के रूप में फिर से जवाब दिया।

370 और तीन तलाक का खात्मा
मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर राज्य को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया। यह एक ऐतिहासिक फैसला था। आप जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश हैं। इस फैसले के बाद देश में, एक देश एक निशान और एक विधान की व्यवस्था शुरू हो गई। मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को भी तीन तलाक से आजादी दिलाई। मोदी सरकार ने तीन तलाक पर अवंती को लेकर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधायक 2019, को लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया। 1 अगस्त 2019 से तीन तलाक देना भारत में गैर कानूनी बन गया।

जीएसटी
मोदी सरकार के आने के 3 साल बाद जीएसटी को संसद में पारित कराया गया और 1 जुलाई 2017 से इसे देशभर में लागू किया गया। हमारे देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स का मामला लंबे अरसे से अटका हुआ था। देश में कर सुधार को लेकर एक बड़ा फैसला था। जीएसटी लागू करने का मतलब है एक देश एक कर। जीएसटी लागू होने के बाद उत्पाद की कीमत हर राज्य में एक ही है और राज्यों को उनके हिस्से का टैक्स केंद्र सरकार देती है।