पशु चिकित्सालय में घुसकर गाली गलोच व मारपीट करने का मामला दर्ज 👉🏼

1113

जागरण प्लस (दुदु)। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जयपुर के द्वारा थाना प्रभारी दुदु को लैटर लिखकर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के अनुसार भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले की सभी गोवंश एवं भैंस वंश में योजना के अंतर्गत टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण पूर्व सभी गौवंश भैंस वंश में 12 अंकों का टैग पशु के कान में लगाया जाना अनिवार्य है।
जिसमें देवेंद्र कुमार सोलंकी पशुधन सहायक राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र लारोड़ी में कार्यरत है जो कि पशु चिकित्सालय मोजमाबाद में राजकीय कार्य कर रहा था। इसी दौरान वहां पर सदीक पुत्र निगाम देशवाली,निजाम पुत्र रमजू खान देशवाली ग्राम मोजमाबाद अपनी गाय को लेकर आए तथा उसमें कृत्रिम गर्भाधान किया गया। इसके उपरांत इनके द्वारा देवेंद्र कुमार सोलंकी पशुधन सहायक के साथ अभद्र व्यवहार किया था गाली गलौज कर मारपीट की गई प्रार्थी द्वारा मुस्लिमों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई गयी है
तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ उम्मेद सिंह चौधरी ने बताया कि पशु चिकित्सा कर्मियों ओर अधिकारियों की राजकीय कार्य के समय कोई अप्रिय धटना न हो इसके लिए पहले भी कलेक्टर जिला जयपुर को पत्र लिख कर दिया गया हुआ है।
इसलिए पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि ऐसी कोई घटना कर्मियों के साथ न हो ओर व राष्ट्रीय अभियान NAD-CP के दौरान भी ऐसी कोई मामला हो वहा पर भी कर्मचारियों की सुरक्षा कानुनी रुप से सुनिस्चित रहे।