भारत ने हासिल की हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी

134

भारत ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल यानी एचएसटीडीवी का सफल परीक्षण किया। एपीजे अब्दुल कलाम रेंज में सोमवार को इसका परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी ” मैं प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के को पूरा करने मैं उपलब्धि हासिल करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान की टीम बधाई को देता हूं। मैंने प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की है उन्हें बधाई दी। भारत को उन पर गर्व है।”
एचएसटीडीवी एक स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम है, जिससे मिसाइल की गति ध्वनि की गति से 6 से 8 गुना तक होती है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से भारत 4 से 5 सालों में हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम को डेवलप कर सकता है। यह टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला भारत रूस,अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत मिशन में बड़ा कदम है।