बढ़ने वाले है मोबाइल डाटा के दाम:-

79

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने डाटा प्राइस को बढ़ाने के संकेत दिए हैं। फोन आइडिया सीईओ रविंद्र टक्कर ने कहा की टेलीकॉम इंडस्ट्री डाटा प्राइस को बढ़ाने के पहले कदम को तैयार है। उन्होंने कहा की सभी लागत से नीचे बेच रहे हैं और टेलीकॉम इंडस्ट्री को डाटा प्राइस बढ़ाने में शर्म नहीं करनी चाहिए। टक्कर ने कहा जी सेक्टर रेगुलेटर स्कोर टैरिफ चार्ट पर भी ध्यान देना चाहिए। जैसा कि हम सभी जानते हैं 2016 में जिओ की लॉन्चिंग के बाद ही टेलीकॉम सेक्टर में डाटा प्राइस वार छिड गया था। जिओ ने लॉन्चिंग के साथ ही 1GB डाटा की कीमतों को ₹200 से घटाकर ₹5 तक ले आई हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भारत बनाम टेलीकॉम सेक्टर में भारत सरकार के पक्ष में ए जी आर के मामले में फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सभी टेलीकॉम कंपनियों को ए जी आर फीस को चुकाना होगा।
हाल ही में एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने भी एयरटेल के डेटा प्राइस को बढ़ाने के संकेत दिए है।
रोहित स्वामी, कोटपुतली।