मॉस्को में मिले भारत और चीन के विदेश मंत्री

184

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास भारत और चीन के नाजुक हालातों के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग के बीच मास्को शहर में मुलाकात की, ताकि पूर्वी लद्दाख में मिलिट्री डी एक्सीलरेशन किया जा सके और दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया जा सके। दोनों देशों के विदेश मंत्री इस समय शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानि कि एससीओ की बैठक के सिलसिले में रूस में है। कुछ दिन पहले ही भारत के रक्षा मंत्री और चीन के रक्षा मंत्री के बीच रूस में बैठक हुई लेकिन उसके बाद चीनी सेना ने पैंगोंग त्सो ले के पास को भारतीय सैनिकों के साथ झड़प की साथ ही सीमा पर 45 साल बाद गोली चलने की घटना हुई। भारतीय सेना इस समय रणनीतिक तौर से अहम पहाड़ियों पर ( फिंगर 4 ) अपनी पकड़ को मजबूत किया यहां से भारत चीन की हर हरकत पर नजर रख सकता है। भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर कमांडर लेवल की बातचीत हुई लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला।