वेतन कटौती के विरोध में ट्विटर पर कर्मचारी हुए एकजुट

240

राजस्थान सरकार द्वारा अन्यायपूर्ण की जा रही वेतन कटौती के विरुद्ध में सोशल मीडिया पर कर्मचारी वर्ग द्वारा आवाज मुखर करने के लिए संयुक्त कर्मचारी महासंघ द्वारा अव्हान किया गया है।
जिसमे सभी विभागों के कर्मचारियों से निवेदन किया गया है कि सभी 11:00 AM बजे से 1:00 के बीच आप जहां भी उपस्थित हैं वही अपने कार्यस्थल से #novetankatoti हेस्टैग के साथ सभी ट्वीट को रिट्वीट कर सरकार को जवाब दें।
पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है सोशल मीडिया का प्लेटफार्म सरकार तक हमारी आवाज को बुलंद करने का साधन है अतः पूरे प्रदेश के सभी कर्मचारी साथी एक साथ मिलकर अपनी आवाज को बुलंद करें ।

अगर आपका टि्वटर हैंडल पर अकाउंट नहीं है तो यह बहुत ही आसान तरीका है साइन अप करें अपना अकाउंट बनाएं और आवश्यक रूप से @ashokgehlot51
@GovindDotasra @RajCMO
@INCRajasthan
@rahulgandhi
टैग करते हुऐ #novetankatoti को हेस्टैग कर ट्वीट करें।
इसके बाद 11:30 बजे के बाद काफी कर्मचारी टि्वटर पर एक्टिव नजर आ रहे हैं शाम तक देखते है आंदोलन कितना क्या रिजल्ट देता है।