शिव परिवार मूर्तियों को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें दंडित करने के लिए प्रशासन को दिया गया ज्ञापन

395

एक सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हिंदू समाज आंदोलन के लिए होगा विवश

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत)कोटपूतली। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक गोबी के खेत में विगत 5 अक्टूबर को शिव परिवार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने के पांच दिन बाद भी अब तक प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज स्थानीय नागरिकों ने उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 5 अक्टूबर की पूर्व रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक स्थित शिव मंदिर में मूर्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था।जिसकी जानकारी प्रशासन को दिए जाने के बाद भी 5 दिन बीत जाने पर मूर्तियां यथास्थिति में हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से नाराज स्थानीय नागरिकों ने आज एक स्वर में एकत्रित होकर प्रशासन को इस विषय में चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में शिव परिवार की मूर्तियों की पुनर्स्थापना और असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो समाज आंदोलन को विवश होगा। नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर इस तरह का घृणित कार्य कर रहे हैं।
ऐसी ही घटना प्रागपुरा ग्राम पंचायत में भी घटित हुई जिस पर भी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई है। उपस्थित नागरिकों ने कहा हम कानून में विश्वास रखते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि प्रशासन इस विषय में हमारी मांग को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करेगा। ज्ञापन प्रस्तुत करने वाले प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामविलास सिंघल,प्रखंड अध्यक्ष सुगन भाई,नगर मंत्री आशीष भारतीय,नेमीचन्द हिन्दू ,विरेन्द्र सैनी, नगर प्रचार प्रमुख देवहिन्द,अमन सैनी,तिलोक सैनी, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री राजेंद्र रहीसा,भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बालकृष्ण सैनी, भाजपा महामंत्री, कमलेश भारतीय,जितेंद्र शेखावत,नवीन,हेमंत सैनी, विक्रम कसाना,जगत कसाना,जितेन्द्र कुमार, शशि मित्तल सहित अन्य लोग मोजूद रहे।